बरेली, अगस्त 30 -- पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की फर्जी मुहर बनाए जाने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सीओ प्रथम के साथ कचहरी पर दुकानों में छापेमारी कर दो दुकानदारों का हिरासत में लिया। उनसे बरामद की मुहरों का सत्यापन कराया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को सूचना मिली कि कचहरी पर कुछ दुकानदार पुलिस-प्रशासन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की फर्जी मुहर बनाते हैं। इस पर शुक्रवार दोपहर उन्होंने सीओ प्रथम आशुतोष शिवम और कोतवाली पुलिस के साथ दो दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान से बरामद सभी मुहर कब्जे में ले ली गईं और दोनों दुकानदारों को भी हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि दुकानों से बरामद हुई मुहर प्राइवेट व्यक्ति एवं निजी संस्थानों से संबंधित हैं। कोई भी सरकारी मुहर बरामद नहीं हुई है। दुकान...