संभल, अक्टूबर 5 -- तहसील बार वेलफेयर एसोसिएशन ने शनिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में राजस्व खानों में खाता धारकों के अंश निर्धारण में अधिवक्ताओं की उपेक्षा की जा रही है, जिससे कई विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। अधिवक्ताओं ने मांग की कि खाता बंटवारे और विवादित खानों का निस्तारण किया जाए। साथ ही तहसील दिवस पर प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी से अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें समाप्त कराने की मांग भी की गई। बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेद...