रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। फर्जी मुकदमों का डर दिखाकर महिला से 18 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को कथित पुलिस अधिकारी बताया और महिला से रुपये ठग लिए। जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी एक महिला ने बताया कि 4 नवंबर को उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने खुद को इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन गांधीनगर बेंगलुरू बताया और आरोप लगाया कि महिला ने बेंगलुरू के आरआर नगर स्थित एयरटेल स्टोर से एक मोबाइल नंबर लिया है। जिससे महिलाओं को गलत कॉल की जा रही है। इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप चैट पर इनकम टैक्स विभाग और सुप्रीम कोर्ट के फर्जी दस्तावेज भेजकर पीड़िता को डराने का प्रयास किया। कॉलर ने दावा किया कि महिला के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जारी किया गया है और उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिं...