बुलंदशहर, मई 5 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर में एक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें फैक्ट्री का फर्जी तरीके से बैनामा करने और फैक्ट्री स्वामी को धमकाकर जबरन कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया गया था। अब मुकदमे में दर्ज आरोपी उद्यमी ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर उक्त मुकदमे को फर्जी होने की बात कही है। साथ ही शिकायत के साथ वास्विकता के दस्तावेज संलग्न किए हैं। कोतवाली खुर्जा नगर में सूर्यलोक कालोनी निवासी सुशील कुमार द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि कुछ लोगों ने फैक्ट्री को भवन दिखाकर फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया है। साथ ही उन्हें धमकाते हुए कब्जा लेने का प्रयास किया गया। मामले में पुलिस ने प्रदीप कुमार निवासी सराय मोहर सिंह शिवपुरी, रवि कुमार निवासी गोयंका कालानी, दलवीर निवासी न्यू शिवपुरी, ओंकार सिंह निवासी मूड़ा खेड़ा...