बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- कोतवाली खुर्जा नगर में एक महिला की ओर से दी गई तहरीर पर दो अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में अधिवक्ताओं ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का महिला पर आरोप लगाया है। साथ ही उक्त महिला के खिलाफ तीन दिनों में कार्रवाई की चेतावनी दी है। उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की बात कही है। खुर्जा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि एक पुरुष अधिवक्ता का किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे। जिनको अधिवक्ता की पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस पर उनकी पत्नी ने विरोध जताया और उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। आरोप है कि उक्त महिला ने अन्य दो अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें 14 नवंबर को अधिवक्ता अनिल सक्सेना ने पांच लाख रुपये मांगने और झूठे आरोप में फंसाने की ऑडियो रि...