लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को कल्ली पश्चिम स्थित डीसीपी साउथ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना दे रहे किसानों का आरोप था कि मंडल अध्यक्ष केके सिंह पर बिजनौर थाना प्रभारी ने फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। इसके विरोध में किसानों ने नारेबाजी की। शाम चार बजे एडीसीपी साउथ को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। मंडल अध्यक्ष केके सिंह का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की और रुपये न देने पर उन्हें भू-माफिया बनाने की धमकी दी। इसके बाद झूठे प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपित तिथि व समय पर वे सैकड़ों लोगों के बीच साप्ताहिक बाजार में मौजूद थे। किसानों ने थाना प्रभारी पर चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज न करने का भी आरोप लगाए। कि...