कानपुर, मई 5 -- चमनगंज में पकड़े गए दो फर्जी स्मार्ट मीटर के मामले में अब ईईएसएल और जीनस कंपनी से पूछताछ होगी। चमनगंज में ईईएसएल कंपनी की ओर से लगाए गए स्मार्ट मीटरों को चेक कराया जाएगा। डायरेक्टर कॉमर्शियल लैब, मीटर नंबर और कम्युनिकेशन स्टेटस को चेक कराएंगे। उनको केस्को एमडी ने जांच सौंपी है। पूरे इलाके में ईईएसएल कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाए हैं। जबकि फर्जी मीटर जीनस कंपनी के मिले। फिलहाल फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। चेकिंग के दौरान चप्पल कारोबारी अनीस और मोहम्मद अहमद के घर पर जीनस कंपनी के दो फर्जी स्मार्ट मीटर लगे हुए पाए गए। जबकि उनका केस्को से कोई कनेक्शन नहीं था। अब पूरे मामले की जांच के निर्देश केस्को एमडी ने दिए हैं। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि चमनगंज समेत शहर में 1.56 लाख स्मार्ट ...