सिमडेगा, मई 7 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने बुधवार को सारुबेड़ा गांव का भ्रमण किया। मौके पर डीसी ने स्कूल में बने रसोई घर, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र में बने शौचालय की मरम्मत करवाने की बात कही। इसके बाद डीसी ने पंचायत में चल रहे बागवानी योजना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि योजना में मास्टर रोल तो निकाला गया है, लेकिन वहां मजदूर कार्यरत नहीं पाए गए। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए मास्टर रोल को शून्य घोषित करने और योजनाओं में फर्जी निकासी की जांच करने के निर्देश दिए। मौके पर डीडीसी को योजना में किए गए भुगतान की भी जांच करने का निर्देश दिया। लमकीटांड़ गांव के कांसजोर नदी में पुलिया बनाने की मांग भ्रमण के क्रम में डीसी और ड...