हाथरस, जून 24 -- -विकास खंड हसायन के प्राथमिक विद्यालय बरामई का मामला -बीएसए ने बीईओ हसायन को दिए रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश -जनपद मुराबाद के गांव ढकिया पीरू का मूल निवासी है फर्जी शिक्षक हाथरस, संवाददाता। 12460 शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक की सत्यापन के बाद बीए की अंकतालिका फर्जी निकली। अब बीएसए ने अंतिम नोटिस देने के बाद हसायन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बरामई में तैनात सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी है। बीएसए ने हसायन ब्लाक के बीईओ को फर्जी शिक्षक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। मुजाहिद हुसैन पुत्र जलीस अहमद ने 12460 शिक्षक भर्ती में हसायन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरामई में सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल की। शिक्षक के बीए की अंक तालिका को ऑनलाइन सत्यापन करा...