रुद्रपुर, अगस्त 11 -- दिनेशपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव में फर्जी मार्कशीट दाखिल करने के आरोप में थाना पुलिस ने गदरपुर के सभासद की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और निर्विरोध बीडीसी सदस्य बनीं जसविन्दर कौर, उनके पुत्र और भतीजे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सभी की गिरफ्तारी को जगह-जगह दबिश दे रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद गदरपुर ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हुई। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए विजयनगर तृतीय से निर्विरोध बीडीसी सदस्य बनीं जसविंदर कौर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी दौरान गदरपुर के सभासद परमजीत सिंह पम्मा ने दिनेशपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन के दौरान जसविंदर कौर ने हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट दाखिल की है। थानाध्यक्ष नंदन सिं...