नई दिल्ली, मई 29 -- 12वीं की फर्जी मार्कशीट के सहारे बलिया के युवक ने यूपी पुलिस में सिपाही की नौकरी हासिल कर ली। इसके बाद करीब 14 साल तक वह अलग-अलग जिलों में नौकरी पर तैनात रहा। 2 साल पहले हुई शिकायत पर कराई गई जांच में पूरा राज खुलने पर पुलिस अफसरों ने आरोपी को बर्खास्त कर दिया। मामले आरआई लाइन धनश्याम ने अब आरोपी सिपाही के अलावा उसके शिकायतकर्ता सगे चाचा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर कराई है। कार्रवाई के बाद देहात थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराते हुए आरोपी सिपाही ने उस वक्त शपथपत्र देते हुए बताया था कि 12वीं की जिस मार्कशीट से उसने नौकरी हासिल की थी वो उसके चाचा ने ही बनवाकर दी थी। मूलरूप से बलिया जिले के गांव सैमरी निवासी अखिलेश कुमार की 2009 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाह...