दरभंगा, मई 19 -- रामनगर (प.चं.)। नगर के राज शिव मंदिर के नजदीक अर्जुन नगर में फर्जी डॉक्टर ऊषा सिंह को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर व मिर्ची पाउडर फेंका गया। इसके बावजूद एएसपी दिव्यांजलि कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने फर्जी डॉक्टर व उसकी बहू महिमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डॉक्टर के घर से 21 लाख 14 हजार 607 रुपये नगद बरामद किये हैं। इसके अलावा ब्रांडेड कंपनी की चार बोतल शराब व पांच बाइक भी जब्त की है। नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। सीओ वेदप्रकाश की देखरेख में नोटों की गिनती की गई। बता दें कि शनिवार को ऊषा देवी के अवैध अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार रात कार्रवाई की। एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्जी डॉक्टर अपने घर ...