कानपुर, फरवरी 16 -- यूपी के कानपुर में डीएम को निरीक्षण के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा मिला। रविवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह औचक निरीक्षण के लिए निकले। पटकापुर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में आयोजित किए जा रहे आरोग्य मेले में डीएम को केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉक्टर दीप्ति गुप्ता फर्जी मरीजों का इलाज करती मिलीं। इतना ही नहीं रजिस्टर पर फर्जी मरीजों के नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखने के साथ दवा का वितरण भी कर रही हैं। डीएम ने डॉ. दीप्ति को फटकार लगाते हुए प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। विभागीय जांच के साथ निलंबन की कार्रवाई करने को कहा। वहीं, पर्यवेक्षक अधिकारी भी इस लापरवाही के जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ डीएम ने कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। जिलाधिकारी ने रविवार सुबह 10.30 बजे पटकापुर स्थित पीएचस...