लखनऊ] रोहित मिश्र, अक्टूबर 13 -- इस साल मार्च में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना का फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड बनने का मामला सामने आया था। अमरोहा के जोया ब्लॉक के पलौला गांव की प्रधान गुले आइशा ने बहु शबीना समेत कई परिवारीजनों और करीबियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवा दिए थे। ममाला खुलने के बाद शबीना समेत अन्य फर्जी जॉब कार्ड रद्द किए गए। देश में जितने फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड पाए गए, उनमें से 40% केवल उत्तर प्रदेश से थे। केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में इस बात की पुष्टि की है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में 11.07 लाख फर्जी जॉब कार्ड पाए गए। इनमें अकेले यूपी से ही 4.50 लाख थे। जानकारों के मुताबिक, इन फर्जी जॉब कार्डों की कई श्रेणियां हैं। मसलन, अपात्र लोग यानी, ज...