शाहजहांपुर, अगस्त 12 -- शाहजहापुर, संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय से नगर निगम तक लोकतंत्र की रक्षा और फर्जी मतदान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। जिला अध्यक्ष रफी उल हसन के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में उन्होंने चुनाव आयोग से पिछले वर्षों की डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग दोहराई। एनएसयूआई ने जोर देकर कहा कि फर्जी वोटिंग से लोकतंत्र की लूट बंद होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए। रफी उल हसन ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग ने जल्द वोटर लिस्ट नहीं जारी की, तो बड़ा आंदोलन होगा। प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर वोट चोरी हैशटैग के तहत समर्थन मिला। क्रांतिकारी नेता अमिल खान, जिला सचिव फरमान खान सहित कई सदस्य मौजूद...