नई दिल्ली, फरवरी 5 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा दिया है। पार्टी का कहना है कि हार से बौखलाई आम आदमी पार्टी फर्जी मतदान पर उतर आई है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया फर्जी मतदान करते हुए व्यक्ति पकड़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी खबर आ रही है। वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, जब शराब और गुंडागर्दी काम नहीं आई तो अपनी हार को सामने देखकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी फर्जी मतदान पर उतर आए हैं। नई दिल्ली में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा भी है। उन्होंने आगे कहा मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि AAP के हथकंडों से सावधान रहें और भारी से भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करें और वि...