बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बलिया, एक संवाददाता। साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र के बलिया प्रखंड अंतर्गत पोखरिया में फर्जी मतदान करने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद शुक्रवार को आचार संहिता उल्लंघन एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी युवकों के पास से दूसरे के नाम की पर्ची व आईडी कार्ड भी बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी व्यक्ति पोखरिया ग्राम के रहने वाले हैं। इसमें रंजीत दास के पुत्र पंकज कुमार, रामेश्वर यादव के पुत्र वंशराज यादव, मो. आजम के पुत्र मो. बरकत, कन्हैया कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार, रामप्रवेश यादव के पुत्र अमित कुमार, अमरजीत यादव के पुत्र रघुवीर कुमार, पुलिस यादव के पुत्र सूरज कुमा...