सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के मदनी मदरसा बसहिया शेख स्थित बूथ संख्या 110 तथा 111 पर दुबारा मतदान देने के लिए लाईन में खङे 6 युवको के विरुद्ध एफआईआर करायी गई है।श्रम अधीक्षक- सह-जोनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार ठाकुर के लिखित आवेदन पर एफआईआर हुई है। जिसमें बसहिया शेख गांव के मो.उजाले,मो.शहाबुद्दीन,मो.अनवर,मो.सरफराज,मो.सलमान तथा मो.जबीउल्लाह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।जोनल मजिस्ट्रेट ने आवेदन में कहा है कि वोट देने के लिए लाईन में खङे जबीउल्लाह के मतदाता पर्ची तथा आधार कार्ड की जांच की गई तो भिन्नता पायी गयी।जांच के क्रम में पाया गया कि जबीउल्लाह अपने भाई के नाम का पर्ची लेकर फर्जी वोट करने के उद्देश्य तथा किसी पार्टी विशेष के प्रलोभन में वोट देने के लिए लाईन में खङा था।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छह युवकों के उंगली में अम...