प्रयागराज, नवम्बर 23 -- रविवार को भाजपा महानगर की ओर से सभी 1216 बूथों पर एसआईआर अभियान चलाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीएलओ व बीएलए-2 के साथ मतदाताओं को मतदाता गणना प्रपत्र का वितरण कराया। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभिन्न बूथों पर जाकर एसआईआर अभियान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने कहा कि चार दिसंबर तक ही मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलेगा। अब युद्ध स्तर पर लग जाना है। पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से अभियान में लगे रहें। फर्जी मतदाताओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। इस दौरान डॉ. शैलेष पांडेय, राजेश गोंड, प्रमोद मोदी, अरुण पटेल, संजय पासवान, संदीप यादव, हरीश पासवान, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव व राजेश केसरवानी, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, शुभम सिंह, निर्दोष सिंह गोलू आदि ने सहय...