लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ। संवाददाता भाजपा महानगर की ओर से कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यशाला में एसआईआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक थे तथा अध्यक्षता महानगर अध्यक्षता आनंद द्विवेदी ने दी। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में भी यही जानकारी दी गई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वोटर लिस्ट का अध्ययन करें। अपने क्षेत्र के फर्जी वोटरों को पहचानें और उनकी शिकायत करें। व्यापक स्तर पर विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। फर्जी और घुसपैठिए मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के बीएलए टू की सूची तैयार है। वह बीएलओ के साथ मिलकर...