मधुबनी, अगस्त 17 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। विशेष मतदाता गहण पुनरीक्षण कार्य से विपक्षियों में घबराहट पैदा हो रही है। फर्जी मतदाताओं के बदौलत सत्ता में आने की साजिश पर पानी फिर गया है। भारत निर्वाचन आयोग पर अनरगल बयानबाजी से उनकी बेचैनी दिखने लगी है। आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि जो भारत के नागरिक हैं वहीं यहां के मतदाता होंगे और लोकतंत्र के निर्माण में अपना मत देंगे। बेनीपट्टी के अरेर दक्षिणी पंचायत के सिनुवारा गांव के वार्ड 5 में 6 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने रविवार को कही। उन्होने कहा कि सिनुवारा गांव में एक भी कच्ची सड़क नहीं रहेगा। इस सड़क की लम्बाई आगे तक बढ़ाने का प्रस्ताव है जो ब्रहेतरा गांव से जा मिलेगा। गांव में एक भी कच्ची य खरंजा सड़क नहीं रहे इसके लिए वे प्रयास करेंगे। उन्होने उद...