झांसी, अप्रैल 23 -- झांसी, संवाददाता। कोछाभांवर में फर्जी जमीन का सौंदा कराकर उसी के साथियों ने प्रोपर्टी डीलर का 99 लाख रुपए हड़प लिया। प्रापर्टी डीलर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उक्त जमीन पर काम कराने पहुंचा, तब उसे पता चला कि जिसे जमीन का मालिक बताकर एग्रीमेंट कराया था, वह फर्जी है। पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की शिकायत पर तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। नवाबाद थाना क्षेत्र के सुंदर बिहार सिविल लाइन निवासी अवधेश कंचन पुत्र मुन्नू लाल कंचन ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। इस बीच उसके मधुर तिवारी निवासी घासमण्डी व पवन राजपूत पुत्र रमेश कुमार राजपूत से व्यापारिक सम्बंध बन गए। दो माह पूर्व मधुर व पवन एक व्यक्ति को लेकर उसके पास आए और कहा कि उक्त व्यक्ति की मौजा कोंछाभावर में जमीन है। जिसे वह एक...