मऊ, फरवरी 28 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के भटिया में डेस्क-बेंच के नाम पर 18 अगस्त 2021 को 1 लाख 29 हजार के फर्जी भुगतान के मामलें में जांच के बाद मामला सही पाया गया। इसके बावजूद विभाग द्वारा संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। क्षुब्ध शिकायतकर्ता ओमप्रकाश चौरसिया, शैलेश कुमार आदि ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए सरकारी धन के बंदरबांट को रोकने की मांग किया है। आरोप लगाया कि इस प्रकरण का विभागीय मिलीभगत से पटाक्षेप करने के लिए आरोपी पंचायत सचिव जुटी है। हालांकि इस प्रकरण की बीडीओ दिवाकर सिंह ने सीडीओ प्रशांत कुमार नागर के निर्देश पर सत्यापन करते हुए आरोप की पुष्टि के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया है। गौरतलब है कि 18 अगस्त 2021 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मधुबन ...