सीतापुर, दिसम्बर 11 -- खैराबाद, संवाददाता। विकास खंड खैराबाद फर्जी भुगतान के मामले में भगवानपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित क दिया गया है। दो गांव के प्रधान जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर से शिकायत की थी। विकासखंड खैराबाद की ग्राम पंचायत सराय भाट व ग्राम पंचायत भगवानपुर के प्रधान नई ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) शैलेंद्र सिंह पर बिना कार्य करवाए फर्जी भुगतान निकालने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत की जांच डीडीओ संतोष नरायण गुप्त को सौंपी गयी थी। शिकायत के आधार पर डीडीओ द्वारा स्थलीय निरक्षण कर जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित करने की कार्रवाई की गई। बताते चले कि जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए दोनों ग्राम प्रधानों ने ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र...