सीतापुर, सितम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड मछरेहटा के डेंगरा गांव में बिना कार्य कराये मनरेगा,15 वें/ पंचम वित्त से भुगतान निकाल लेने की शिकायत की जांच करने मनरेगा लोकपाल अरविंद प्रताप सिंह यादव गांव पहुंच विकास एवं निर्माण कार्यों को देखा। सनद रहे कि डेंगरा गांव के निवासी प्यारे लाल मौर्य पुत्र सीताराम ने शपथ पत्र देकर जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उनकी ग्राम पंचायत डेंगरा में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक द्वारा मौके पर बिना कार्य कराये आपसी सांठगांठ से फर्जी भुगतान कर मनरेगा, 15 वें वित्त/ पंचम वित्त से करके सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है। शिकायत कर्ता ने कहा कि जो कार्य दिखाकर पैसा निकाला गया है वह कार्य धरातल पर कराये ही नहीं गये बल्कि फर्जी स्टीमेट बनाकर भुगतान कर लिया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक ...