बाराबंकी, अगस्त 25 -- सतरिख। विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में ग्राम निधि के भुगतान को लेकर सामने आए फर्जीवाड़े पर विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। लगातार दो बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हिंदुस्तान अखबार कर रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा सादा पेपर पर बिल वाउचर अपलोड कर 92 हजार 400 एक बार और 35 हजार 325 रुपये का भुगतान दूसरा करा लिया गया। खबर का संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने दोनों प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध डीपीआरओ ने सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की है। तीन दिन में सचिव को देना होगा जवाब: दोनों फर्जी भुगतान का मामला मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी नितेश भोंडले ने सोमवार को ग्राम पंचायत सुल्तानपुर की सचिव कंचन मिश्रा को कारण बताओ नोटि...