इटावा औरैया, जनवरी 14 -- ऊसराहार। करीब 90 लाख की जमीन के फर्जी बैनामे के मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। कुदरैल मौजा निवासी राकेश बाबू ने आरोप लगाया कि उनकी लगभग 15 बीघा जमीन का बैनामा सब-रजिस्टार कार्यालय और बैनामा लेखक की मिलीभगत से फर्जी तरीके से कराया गया। आरोप है कि फर्जी आधार कार्ड के जरिए पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर करीब पांच लाख रुपये निकाल लिए गए, इसके बाद अलग-अलग तिथियों में उनकी जमीन के दो फर्जी बैनामे कर दिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने एसडीएम ताखा को जांच सौंपी है। वहीं एसएसपी के निर्देश पर सीओ भरथना भी जांच कर रहे हैं। सीओ रामदवन मौर्य ने बताया कि बैंक और सब-रजिस्टार से अभिलेख मंगाकर साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...