चित्रकूट, नवम्बर 29 -- चित्रकूट। संवाददाता कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दंपति की जमीन का बैनामा कराने के मामले में एक उपनिबंधक समेत सात लोगों को नामजद कराते हुए चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित और आरोपित दोनों पक्ष प्रयागराज के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रयागराज के सदवा कला निवासी अजय यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पिता कल्लू यादव व मां गुलाबकली के नाम मऊ तहसील क्षेत्र के खोहर में जमीनें थीं। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी करीब 4.15 हेक्टेयर जमीन का पिछले साल अगस्त में दूसरे लोगों ने बैनामा करा लिया। बैनामे में नकली आधारकार्ड व पैनकार्ड का इस्तेमाल किया गया। अभिलेखों को देखने के बाद जमीन के बैनामे की जानकारी मिली। प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर उपनिबं...