गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र की दो संपत्तियों के फर्जी बैनामे देकर दंपति ने 75 लाख रुपये का ऋण ले लिया। किस्त का भुगतान न मिलने पर वित्त कंपनी ने जांच की तो फर्जीवाड़े का पता चला। टीला मोड़ थाने में दंपति व उनके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कंपनी के प्रतिनिधि फिरोज खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डिफेंस कालोनी निवासी राजू कुमार और उनकी पत्नी मोनिका ने होम लोन और टॉप अप समेत करीब 75.19 लाख रुपये का ऋण लिया था। पहले ऋण के एवज में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित एक भूखंड को बंधक किया था। इसके बाद टॉप के लिए कॉलोनी में ही एक फ्लैट को अपना बताकर दस्तावेज दिए थे। कंपनी ने इसका सत्यापन दिसंबर 2024 में लोन स्वीकृत कर दिया था। दोनों ने दो से तीन किस्त का देकर भुगतान रोक दिया। कंपनी ने इसकी पड़ताल की तो दोनों...