बिजनौर, जुलाई 10 -- भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम ने रजिस्ट्री कार्यालय में प्रदर्शन कर फर्जी बैनामे करने का अधिकारियों पर आरोप लगाया। साथ ही पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि पीड़ित रश्मि राजपूत के द्वारा लगाई गयी आपत्ति पर भी उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई और चुप चाप फर्जी तरीके से बैनामा किया गया। गुरुवार को रजिस्ट्री कार्यालय पर भारतीय महिला महाशकित स्वराज टीम ने प्रदर्शन किया। टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने बताया कि भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम के द्वारा इस प्रकरण में आज डीएम जसजीत कौर से मिलकर इस गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। कार्रवाई ना होने पर टीम स्वराज के द्वारा कलेक्ट्रेट में आंदोलन किया जायेगा। रश्मि राजपूत ने भी न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। वहीं उप निबंधक सदर बिजनौर अमिय कृष्ण प...