मेरठ, नवम्बर 13 -- हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के कुछ किसानों ने गांव के रहने वाले दबंग पर फर्जी बैनामों के जरिए जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। जलालपुर जोरा निवासी जितेंद्र और जयपाल के साथ गांव निवासी कई किसान बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। आरोप लगाया कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने फर्जी बैनामे कराकर कई किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। बैनामों में आरोपी ने अपने कई फर्जी नाम दर्शाए हैं, जबकि पीड़ित किसानों या उनके पूर्वजों ने कभी भी आरोपी के नाम कोई बैनामा नहीं किया है। फर्जी बैनामों की लिस्ट एसएसपी ऑफिस में पेश करते हुए किसानों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सीओ मवाना को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...