लखनऊ, दिसम्बर 11 -- दो साल एसआईटी ने दर्ज की थी एफआईआर, ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई गोण्डा में इस फर्जीवाड़े को लेकर एसआईटी में 50 मुकदमे हुए थे लखनऊ, विशेष संवाददाता ईओडब्ल्यू ने गोण्डा में दो साल पहले फर्जी बैनामे से जमीनों पर कब्जा करने के चर्चित मामले में एक और आरोपी राम कैलाश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है। इस फर्जीवाड़े में एसआईटी ने 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए है। इस प्रकरण में आरोपियों ने साठगांठ कर जमीनों के मूल अभिलेखों में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा किया था। गोण्डा पुलिस और प्रशासन ने दो साल पहले वहां के प्रापर्टी डीलरों और कर्मचारियों की साठगांठ का खुलासा किया था। इस गोण्डा की शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके खुलासे में जब कई जमीनों का प्रकरण सामने आने लगा तो जांच एसआईटी को सौंपी गई। इसमें कई आरोपियों पर कार्रवाई हुई। गोण्डा क...