फिरोजाबाद, मई 23 -- थाना उत्तर पुलिस ने फर्जी बैनामा के आधार पर बैंक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए लोन लेने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने पर धारा 420, 467, 468 तथा 471 के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने इकलाख खां पुत्र मंजूर खां निवासी-45 इमामबाडा थाना रसूलपुर हाल निवासी एच-245 ए, प्रताप विहार विजय नगर जिला गाजियाबाद को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त इकलाख खां ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में वह चूडी बनाने और बेचने का काम करता था। उसी सिलसिले में उसका बैंक आना जाना रहता था। बैंक में उसकी रिहान पुत्र वलीउल्लाह निवासी रसूलपुर टंकी थाना रसूलपुर...