मैनपुरी, फरवरी 1 -- छाछा के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसीलदार से शिकायत कर फर्जी बैनामा का दाखिल-खारिज नहीं करने की मांग की। ग्रामीण अनुज कुमार पुत्र अरुण कुमार ने तहसीलदार गौरव कुमार से मुलाकात की। बताया कि गांव की कुसुम गुप्ता पत्नी अरुण गुप्ता ने अपनी जमीन 2007 में बेच दी थी। कुसुम द्वारा बेची गई जमीन पर लगभग दो दर्जन लोगों ने अपने मकान बना लिए हैं। आरोप लगाया कि कुसुम ने रुपयों के लालच में वर्ष 2007 में बेची भूमि को बीती 17 दिसंबर 2024 को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित पांच लोगों को पुन: बेच दिए। अब ये लोग मौके पर प्लॉटिंग कर रहे हैं। जबकि वर्तमान में बिक्री की गई भूमि ग्रामसभा छाछा के नाम अंकित चली आ रही है। गांव वालों ने कहा कि बेची गई भूमि की चौहद्दी में हाइवे नहीं दर्शाया गया है और कम स्टांप ड्यूटी लगाई गई है। मामले में दाखिल-खा...