अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौला स्थित साढे नौ बीधा खेत के स्थान पर किसी अन्य के खेत के दस्तावेजों से फर्जी बैनामा किए जाने तथा 1.12 करोड़ रुपये हडपे जाने के मामले में एसएसपी के आदेश पर दस लोगों के खिलाफ के खिलाफ कोतवाली खैर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि जिला गौतमबुद्वनगर के गांव मंगरौली निवासी रामफल पुत्र बिस्सू ने अहरौला स्थित साढे नौ बीधा खेत का बैनामा अहरौला निवासी बच्चू सिंह से कराया था। खेत के सौदा कराने में अन्य नामजदों का भी सहयोग रहा था। 13.70 लाख रूपया बीधा में तय हुए खेत के स्थान पर नामजदों ने अन्य गाटा नंबरों का बैनामा करा दिया। बैनामा की एवज में 44.66 लाख रूपया आरटीजीएस के माध्यम से तथा 68.06 लाख रूपया नगद प्राप्त किया था। नामजदों द्वारा कूटरचित कागजातों से किसी अन्य के खेत का बैन...