बदायूं, नवम्बर 4 -- बदायूं। न्यायालय सीजेएम के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने के मामले में कासगंज जिले के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़िता की जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया गया था। न्यायालय में अर्जी दायर होने के बाद आदेश पारित होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कादरचौक थाना क्षेत्र के गनियाई गांव की रहने वाली मीरा पत्नी रामकिशोर ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तहसील राजस्व अभिलेखों के अनुसार गांव का नाम उलाई बेड़ा खाम दर्ज है। गांव में कासगंज जनपद के कई लोगों की जमीनें हैं। आरोप है कि कायम सिंह और संतोष नामक दो व्यक्तियों ने मीरा के पति से जमीन खरीदने की बात कही और अशोक कुमार नाम के व्यक्ति से मिलवाया, जिसने खुद को गढ़ी राम...