बिजनौर, नवम्बर 22 -- थाना शेरकोट क्षेत्र में भूमि विवाद के नाम पर पड़ोसी को फंसाने की साजिश रचने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अमित कुमार सिंह ने अपने ससुर व परिचितों के साथ मिलकर पड़ोसी संदीप गहलौत व सरीन गहलौत को फर्जी बैनामा कराकर फंसाने की साजिश रची थी। इस साजिश के तहत अमित ने अपने परिचित सुरेंद्र उर्फ पुनीत को अमित कुमार बनाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए और बाद में पड़ोसियों पर ही जमीन बेचने का आरोप लगा दिया। एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव की जांच में मामले का सच सामने आने पर पुलिस ने परवेंद्र, सुरेंद्र, हिमांशु, कोमल व जयदेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पुष्टि की है कि पांचों को अदालत में पेश किया गया। मुख्य आरोपी अमित, पूर्व दारोगा ...