श्रावस्ती, नवम्बर 11 -- फर्जीवाड़ा -फर्जी हस्ताक्षर व मुहर से तैयार किया था दस्तावेज - कूटरचित दस्तावेज से करा लिया जमीन का बैनामा श्रावस्ती, संवाददाता। जमुनहा तहसील क्षेत्र से एक बड़ा जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है। कुछ लोगों ने वकीलों से मिल कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बैनामा करा लिया। जांच में मामले का खुलासा होने पर दो वकील समेत आठ लोगों के विरुद्ध जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। जमुनहा तहसील क्षेत्र के बेगमपुर निवासी उदय भान पुत्र केशव ने रानीसीर में स्थित जमीन में से इसी तहसील क्षेत्र के बदला निवासी नाजमा बेगम पत्नी बड़कऊ खां को बेंचा था। साथ ही रानीसीर में ही स्थित मनोडीह निवासी बिस्मिल्लाह पत्नी अब्दुल करीम व मुंशरीफ पुत्र महमूद को बेंचा था। 25 मार्च 2025 को जमीन रजिस्ट्री कराया गया था। जमीन बैनामा ...