बदायूं, सितम्बर 22 -- शहर के इंदिरा चौक इलाके में करोड़ों रुपये की संपत्ति के फर्जी बैनामे का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। डबल लॉक में रखी वसीयत के बाद भी बैनाम करने के मामले में शिकायत के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिये हैं। पीड़ित ने नौकरानी व सांठगांठ करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने व बैनामा निरस्त कराने की मांग की है। शहर के इंदिरा चौक और इंदौर मध्यप्रदेश के 410 रॉयल कृष्णा बेगलाज निवासी प्रवीन शर्मा पुत्र सुषमा शर्मा की ओर से एक शिकायती पत्र एसएसपी को दिया गया। कहा, नौकरानी विजय कुमारी पत्नी रामदास ने 18 जुलाई 2022 को 1145 वर्ग मीटर का इकरार नामा संजीत मलिक पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी कृष्णा पुरी को कर दिया। जिसका कंसशेलेंस सिविल जज सीनियिर डिवीजन बदायूं के न्यायालय में विचाराधीन है। फिर भी इस संपत्ति का नौकरानी विजय कुमारी द्...