हापुड़, जून 3 -- हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षेत्र एक अधिवक्ता ने कुछ लोगों पर कटूरचित कागजातों के आधार पर धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा कराने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मीनाक्षी रोड स्थित मोहल्ला शिवचरनपुरा निवासी अधिवक्ता कृष्णा सैनी ने बताया कि वह हापुड़ कचहरी में विधि व्यवसाय का कार्य करती हैं। उसके पिता हुक्मसिंह की गांव मीरपुर माजरा के जंगल में जमीन है। एक दिसंबर 2023 की दोपहर तीन बजे उनके पिता खेत पर फसलों की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच आशीष अहुजा निवासी न्यू मोतीनगर नई दिल्ली, विक्रांत वाधवा व उसकी पत्नी शैलजा वाधवा निवासी पंचवटी कॉलोनी खुर्जा जिला बुलंदशहर अपने कुछ साथियों के साथ खेत पर पहुंचे थे। आरोप है कि आर...