हापुड़, अगस्त 19 -- पंजाब के एक व्यक्ति की कृषि भूमि पर हेराफेरी कर चार फर्जी बैनामें कराने का मामला सामने आया था। पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पंजाब के जिला लुधियाना निवासी सूबा सिंह के अनुसार फरीदकोट के 70 वर्षीय बलविंदर सिंह की कोथला खादर में करीब 10 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने इस संपत्ति की देखरेख के लिए सूबा सिंह को पावर ऑफ अटॉर्नी दी हुई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने कागजों में हेराफेरी कर बलविंदर सिंह की जगह प्रमोद कुमार को खड़ा कर दिया और उसकी भूमि के चार फर्जी बैनामें करा दिए थे। बैनामे गाजियाबाद के मोहननगर निवासी बबीता रानी, ललिता और कृष्णा चौहान के नाम कराए गए। इसमें प्रमोद के साथ बबीता, ललिता, कृष्णा चौहान, गवाह विपिन सिरोही, अभिषेक नरेंद्र सिंह और छह अन्य लोग शाम...