बस्ती, अक्टूबर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली थानाक्षेत्र में फर्जी बैनामा कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फर्जी बैनामे के बाद खारिज दाखिल के लिए भी पैसा मांगा। फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर जब पैसा वापस मांगने गए तो उल्टा उन्हें ही कर्जदार बता दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र के बखरिया के रहने वाले अकबर अली ने शिकायती पत्र में बताया है कि अप्रैल 2024 में विपक्षी ने उनके नाम पर फर्जी बैनामा करवा दिया। इसकी भनक उन्हें नहीं लग सकी। खारिज दाखिल कराने के लिए जब विपक्षी से संपर्क किया तो उसने दस हजार रुपया ले लिया। पैसा देने के बाद भी काम नहीं हुआ। तब वह खारिज दाखिल का पता लगाने गए तो पता चला कि ऐसी कोई जमीन ही नहीं है, जिसका बैनामा उन्ह...