लखनऊ, नवम्बर 4 -- मोहनलालगंज पुलिस ने फर्जी किसान बनकर करोड़ों की जमीन का बैनामा करने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि किसान अरुण कुमार शुक्ला करोरा नगराम के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह जालौन के जगम्मनपुर में रहते हैं। किसान का आरोप है कि उनकी नानी गंगोत्री देवी ने अपनी पूरी जमीन 11 दिसंबर 1998 को उनके नाम वसीयत कर दी थी। 16 अप्रैल 2000 को नानी का निधन हो गया था। वसीयत के आधार पर नायब तहसीलदार के आदेश पर किसान का नाम खतौनी में दर्ज हो गया था, लेकिन तहसील कर्मचारियों की लापरवाही से रकीबाबाद की भूमि के तीन गाटा संख्या पर किसान के नाम की जगह खतौनी में अकल कुमार गुप्ता का नाम दर्ज हो गया। किसान ने बताया कि आदमपुर नगराम के ...