गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- मुरादनगर, संवाददाता। फर्जी कागजात तैयार कर जमीन का बैनामा करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव धेदा निवासी सुशील कुमार ने बताया कि मेरी कृषि भूमि के फर्जी कागजात तैयार कर कफील अहमद व ओमप्रकाश निवासी बुलन्दशहर के नाम बैनामा कर दिया गया था। जब दोनों जमीन पर कब्जा लेने गई तो ठगी का एहसास हुआ। सुशील कुमार ने 14 माह पहले मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कराई थी। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि फर्जी बैनामा करने वाले रविन्द्र निवासी गांव धेदा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सब रजिस्ट्रार के सामने सुशील बनकर बैनामा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...