नई दिल्ली, अगस्त 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने 68 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी देने के मामले में गिरफ्तार कारोबारी पार्थ सारथी बिस्वाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छह दिन की हिरासत में भेज दिया है। बिस्वाल ओडिशा स्थित बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड (बीटीपीएल) के प्रबंध निदेशक हैं। उन पर रिलायंस समूह की एक कंपनी को फर्जी गारंटी देने का आरोप है। बिस्वाल को पीएमएलए के तहत बीते एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ईडी का आरोप है कि उन्होंने रिलायंस पावर लिमिटेड से कमीशन लेकर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को फर्जी दस्तावेज और बैंक गारंटी सौंपी थी। पटियाला हाउस कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण गुप्ता की अदालत ने बिस्वाल की रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि चूंकि आरोपी को मोबाइल फोन और अ...