जामताड़ा, नवम्बर 19 -- फर्जी बैंक अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले छह शातिर साइबर आरोपी गिरफ्तार जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नारायणपुर थाना अंतर्गत दुलाडीह के समीप जंगल-झाड़ से छह साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर आरोपियों ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है कि डेबिट व क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर साइबर क्राइम करते थे। इस पूरे मामले का खुलासा जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना के इंस्पेक्टर बी मरांडी की अगुवाई में टीम गठित की गई। जिसमें इंस्पेक्टर अमृत कुमार राम, सब इंस्पेक्ट...