मेरठ, दिसम्बर 9 -- सरधना। फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एक महिला द्वारा अलग-अलग नंबरों से एक महिला व उसके पति को कॉल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई थी। करनावल निवासी मीनू रानी पत्नी सचिन ने बताया कि वह मोदीपुरम में अपने परिवार के साथ रहती है। पिछले कुछ दिनों से अलीपुर गांव निवासी एक महिला बैंक अधिकारी बताकर उसको अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रही है। आरोप है कि महिला उसके पति से बात कर उस पर दबाब बना रही है। उसने नंबरों की जांच कराई तो पता चला कि वह अलीपुर गांव की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने अपनी और पति की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...