बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- साइबर ठगों ने फर्जी बेवसाइट बनाकर विभिन्न प्रोडक्ट्स पर कमीशन का लालच देकर एक व्यक्ति से 9.67 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़ित से टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया था। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुलावठी के गांव मखदूमनगर उर्फ मिठापुर निवासी अरमान मेवाती पुत्र साबिर ने एसएसपी के आदेश पर थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 6 अप्रैल 2024 को टेलीग्राम एकाउंट पर टेलीग्राम यूजर लक्ष्मी प्रजापति तथा व्हाट्सएप पर यूजर सुमित गुरूनाथ एम ने उनसे संपर्क किया और एक बेवसाइट का लिंक दिया। पीड़ित को बेवसाइट पर एक एकाउंट बनाकर दिया गया, जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत जमा कर उसका कमीशन देने का लालच दिया गया। उसे प्रोडक्टस की कीमत बैं...