मेरठ, नवम्बर 20 -- मवाना। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मवाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मवाना पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बैकडेट में फर्जी इंश्योरेंस तैयार कर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन और सात फर्जी बीमा कंपनियों की मोहरें बरामद की हैं। क्षेत्र में काफी समय से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का बैकडेट में फर्जी बीमा करने वाला गिरोह सक्रिय था। पुलिस को इस गिरोह की काफी समय से तलाश थी। इनके खिलाफ मवाना थाने में कई मुकदमे दर्ज थे। मंगलवार को मवाना थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन के नेतृत्व में मवाना पुलिस टीम ने फर्जी बीमा तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शिवकुम...