बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जब्त वाहन को रिलीज कराने के लिए वाहन स्वामी ने फर्जी बीमा पॉलिसी तैयार कर न्यायालय में दाखिल कर दिया। न्यायालय से वाहन रिलीज कराने के बाद बीमा कंपनी के पास पीड़ित पक्ष की ओर से 75 लाख रुपये का क्लेम मांगा गया। बीमा कंपनी की जांच में मामले का खुलासा हुआ। अब न्यायालय के आदेश पर देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जयपुर की अलीगढ़ शाखा के प्रबंधक मोहम्मद कासिम ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी कंपनी वाहन का बीमा करती है। बीमा कंपनी को मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण गांधीनगर(गुजरात) से मोटर दुघर्टना के एक वाद रमिलावेन धनश्यामबाई पुरविया आदि बनाम छोटा हाथी वाहन जीवन सिं...